ट्रेन के टिकट पर लिखे CURR_AVBL का क्या है मतलब? इससे टिकट बुकिंग में बचेगा पैसा
आजकल किसी को लंबा सफर तय करना हो तो सबसे पहले ट्रेन का ही ख्याल आता है. रोज़ाना करोड़ो की तादाद मे लोग भारतीय रेलवे से सफर कर रहे हैं. तो ऐसे में लोग पहले से ही सीट/बर्थ बुक करा लेते हैं जिससे उन्हें सफर के दिन सीट उपलब्ध ना होने की वजह से परेशानी का सामना ना करना पड़े.
सीट पूरी फुल हो जाने के बाद टिकट बुक करने वालों को वेटिंग में टिकट दे दी जाती है. कन्फर्म टिकट वाले यात्री जब टिकट रद्द करते है तो वेटिंग या आरएसी के टिकट कन्फर्म हो जाते हैं|
कुछ ट्रेनों के चलने से कुछ समय पहले सीट का स्टेटस CURR_AVBL दिखाई देता है. क्या आप भी नहीं जानते इसका सही मतलब? हम आपको बताते हैं कि रेलवे टिकट बुक करते वक़्त CURR AVBL का मतलब क्या होता है.
अंतिम चार्ट ट्रेन के अपने शुरूआती स्टेशन से चलने के चार घंटे पहले बनकर तैयार हो जाता है. कुछ ट्रेन में चार्ट बनने के बाद भी बर्थ खाली रह जाती हैं, तो उन सीटो को पैसेंजर द्वारा लास्ट मोमेंट में आरक्षित किया जा सकता है.
ये टिकट ऑनलाइन IRCTC पर भी बुक हो सकती हैं. ऑनलाइन चेक करते समय ईन सीटों का स्टेटस CURR_AVBL दिखाई देता है. CURR AVBL का मतलब यह होता है फाइनल आरक्षण चार्ट तैयार होने के बाद भी खाली बर्थों/सीटों का उपलब्ध होना. CURR AVBL के दिखते यात्री रैलगाड़ी के शुरुआती स्टेशन से चलने से आधा घंटा पहले तक नार्मल टिकट के दाम पर कंफर्म सीट बुक कर सकते हैं.