भारत में इस जगह है सबसे छोटा रेलवे रूट, जानिए कितने किलोमीटर का ट्रैक
भारतीय रेल देश के विभिन्न हिस्सों को आपस में जोड़ता है. भारत की सबसे लंबी रेल यात्रा में 75 घंटे से अधिक का समय लगता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी सबसे छोटी रेल यात्रा में कितना समय लगता है. आप ये जानकर हैरान होंगे कि सबसे छोटे रूट की दूरी सिर्फ तीन किलोमीटर की है.
बता दें कि नागपुर और अजनी के बीच की इस रेल यात्रा में ट्रेन केवल तीन किलोमीटर की दूरी तय करती है. इतना ही नहीं इस यात्रा में केवल नौ मिनट का समय लगता है.
महाराष्ट्र में नागपुर और अजनी के बीच रेल मार्ग भारत में सबसे छोटा रेल मार्ग है. यह तीन किलोमीटर का हिस्सा नागपुर रेलवे डिवीजन का हिस्सा है. दोनों स्टेशन एक-दूसरे के इतने करीब है कि ये यात्रा केवल नौ मिनट में पूरी हो जाती है.
वहीं एक ट्रैवल वेबसाइट के मुताबिक नागपुर से अजनी की यात्रा के लिए जनरल क्लास का टिकट 60 रुपये और स्लीपर क्लास का टिकट 175 रुपये का है. यही वजह है कि अधिकांश लोग जनरल क्लास का ही टिकट लेते हैं. हालांकि एसी-3 का टिकट 555 रुपये, एसी-2 का 760 रुपये और एसी-1 का 1,255 रुपये है.