अमेरिका, जापान नहीं! भारत के पास है दुनिया का सबसे शक्तिशाली रेलवे इंजन, ये है खासियत
भारत में मालगाड़ी को खींचने के लिए सबसे ताकतवर इंजन इस्तेमाल होता है. मालगाड़ी का वजन हजारों टन होता है और एक यात्री गाड़ी की तुलना में इतना वजन बहुत ज्यादा होता है. इसीलिए इसको खींचने के लिए कई गुना शक्तिशाली इंजन चाहिए होता है.
साल 2020 मई शुरुआत तक WAG 11 भारतीय रेलवे का सबसे ताकतवर इंजन हुआ करता था. इसकी क्षमता 11,000 हॉर्स पावर थी.
लेकिन इसके बाद आया WAG 12B जिसको कि दुनिया का सबसे ताकतवर इंजन माना जाता है. 18 मई 2020 को इस इंजन ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन से शिवपुर की पहली यात्रा की थी.
यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक इंजन है और इसकी कुल क्षमता 12000 हॉर्स पावर की है. इस वक्त यह भारत का सबसे ताकतवर रेलवे इंजन है. यह विश्व के सबसे ताकतवर रेलवे इंजन की लिस्ट में भी शामिल हो चुका है.
WAG 12B एक ट्विन सेक्शन लोकोमोटिव है, जिसे ब्रॉड गेज पर दौड़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसका व्हील मैनेजमेंट Bo’Bo’+Bo’Bo’ कैटेगरी का है.
WAG 12B इंजन का वजन करीब 180 टन है और यह 6000 टन वजन की ट्रेन को खींचने की क्षमता रखता है. इसकी स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है.
इस इंजन की खास बात यह है कि अगर लोड कम है तो इनमें से एक इंजन को बंद करके भी काम चलाया जा सकता है, जिसकी लंबाई 35 मीटर है और इसमें 1000 लीटर हाई कंप्रेसर कैपेसिटी को दो MR टैंक लगे हैं.