किस वेटिंग लिस्ट के टिकट सबसे जल्दी कंफर्म होते हैं? टिकट पर ये चीज चेक करें
एबीपी लाइव | 29 Dec 2023 04:30 PM (IST)
1
पहले आपको बता दें कि वेटिंग ट्रेन टिकट कई तरह की होती है. इन वेटिंग लिस्ट में GNWL, TQWL, PQWL, RQWL आदि वेटिंग शामिल है.
2
पहले आपको बता दें कि वेटिंग ट्रेन टिकट कई तरह की होती है. इन वेटिंग लिस्ट में GNWL, TQWL, PQWL, RQWL आदि वेटिंग शामिल है.
3
पहले आपको बता दें कि वेटिंग ट्रेन टिकट कई तरह की होती है. इन वेटिंग लिस्ट में GNWL, TQWL, PQWL, RQWL आदि वेटिंग शामिल है.
4
इसके बाद थोड़े कम चांस TQWL के होते हैं. TQWL का मतलब तत्काल कोटे की वेटिंग लिस्ट होता है. तत्काल से कैंसल होने वाली टिकटों में तत्काल वेटिंग वालों को जगह मिल जाती है.
5
image 5
6
इसके बाग PQWL, RQWL जैसी वेटिंग लिस्ट का नाम होता है. ये छोटे स्टेशन से टिकट बुक होने पर मिलती है. इस वेटिंग लिस्ट में उन लोगों का नाम होता है, जो कुछ स्टेशन के बीच की यात्रा तय करते हैं.