ट्रेन का M1 कोच कौनसा होता है? ये थर्ड एसी भी नहीं है और ना ही स्लीपर कोच...
ABP Live | 04 Apr 2023 04:32 PM (IST)
1
अगर सीट नंबर पर S लिखा है तो इसका मतलब स्लीपर होता है. वैसे ही अगर टिकट में B1 या B2 लिखा है तो इसका मतलब है कि आपकी थर्ड एसी की टिकट है.
2
आपको बता दे कि M कोड थर्ड एसी इकोनॉमी (AC-3) की रिप्रेजेंट करते हैं. इसमें सुविधाएं तो थर्ड एसी जैसी ही होती है.
3
थर्ड एसी कोच की तुलना में M कोड कोच का कंफर्ट और किराया कम होता है. यह डिब्बे कुछ ही ट्रेन में जोड़े गए हैं.
4
खास बात ये है कि AC-3 टियर इकोनॉमी कोच में 72 की जगह 83 सीटें होती हैं. इसमें ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी होती हैं.
5
यह स्लीपर से एक क्लास ऊपर और थर्ड एसी से एक क्लास नीचे वाले कोच होते हैं.
6
गौरतलब है कि A कोड का मतलब है कि कोच सेकेंड एसी क्लास वाला है. वहीं, D का मतलब है कि टिकट सेकेंड सीटिंग क्लास कोच की है.