आपकी ट्रेन टिकट पर आपके परिवार का कोई और सदस्य यात्रा कर सकता है?
ABP Live | 27 Jun 2023 11:37 AM (IST)
1
रेलवे के नियमों के हिसाब से आप किसी फैमिली मेंबर की टिकट पर या कोई और फैमिली मेंबर आपकी टिकट पर यात्रा कर सकता है. हालांकि, इसके लिए भी एक प्रोसेस का पालन करना होता है.
2
अगर आप किसी और व्यक्ति की सीट पर यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए रिजर्वेंशन ऑफिस में लिखित अर्जी देनी होगी और अपने कारण के बारे में बताना होगा.
3
ये प्रोसेस आपको ट्रेन डिपार्चर से 24 घंटे के भीतर करना होगा और आईडी प्रूफ जैसे कई कागज जमा करने होंगे. इसमें उस शख्स के कागज भी जमा करने होंगे, जिन्हें टिकट ट्रांसफर करना है.
4
आप टिकट ट्रांसफर अपने रिलेशन में किसी को कर सकते हैं, जिसमें मां, पिता, भाई, बहन, बेटा, बेटी, वाइफ या हस्बैंड शामिल हैं.
5
ये टिकट ट्रांसफर का प्रोसेस एक बार ही किया जा सकता है यानी आप एक बार ही अपनी टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं.