इंडियन आर्मी में कौन होता है सबसे बड़ा अफसर? रैंकिंग के हिसाब से देखें पूरी लिस्ट
भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे आर्मी डेवलपमेंट की जानकारी कर्नल सोफिया कुरैशी लोगों को दे रही हैं. सोफिया कुरैशी इंडियन आर्मी की एक प्रतिष्ठित और बड़ी अधिकारी हैं. ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि इंडियन आर्मी में सबसे बड़ा अफसर और सबसे छोटा अफसर कौन होता है? चलिए जानते हैं इसके बारे में. 1
इंडियन आर्मी का सबसे बड़ा पद फील्ड मार्शल का होता है. फील्ड मार्शल का पद काफी सीनियर आर्मी आफिसर को दिया जाता है. इसके बाद जनरल का पद आता है, आमतौर पर आर्मी का जनरल ही थल सेना का अध्यक्ष होता है.
इंडियन आर्मी में तीसरा सबसे बड़ा पद लेफ्टिनेंट जनरल का होता है. लेफ्टिनेंट जनरल के बाद मेजर जनरल की पोस्ट आती है और यह थल सेना का चौथा सबसे बड़ा पद होता है.
मेजर जनरल के बाद ब्रिगेडियर आर्मी का पांचवां सबसे बड़ा अधिकारी होता है. इनकी यूनिफार्म में तीन स्टार और अशोक स्तंभ लगा होता है. इसके बाद कर्नल पद आता है और यह छठा सबसे बड़ा पद है.
कर्नल के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल का पद आता है और यह आर्मी का सातवां सबसे बड़ा अधिकारी होता है. इसके बाद मेजर का पद आता है. आर्मी मेजर की यूनिफॉर्म में सिर्फ अशोक स्तंभ बना हुआ होता है.
मेजर के बाद कैप्टन का पद होता है. आर्मी कैप्टन की यूनिफॉर्म में तीन स्टार होते हैं. इसके बाद सबसे छोटा पर लेफ्टिनेंट का होता है. लेफ्टिनेंट की यूनिफॉर्म में दो स्टार होते हैं. NDA परीक्षा पास करने के बाद सबसे पहले लेफ्टिनेंट पद से ही शुरुआत होती है.