अंटार्कटिका में खुला भारत का पोस्ट ऑफिस... जहां की ठंड में रहना हर किसी के बस की नहीं है!
एबीपी लाइव | 17 Apr 2024 12:06 PM (IST)
1
आपको बता दें कि सबसे पहले 1984 में भारत के गंगोत्री स्टेशन पर पहला पोस्ट ऑफिस खुला था.
2
वहीं दूसरा पोस्ट ऑफिस मैत्री स्टेशन में 1990 में खोला गया था. अब स्टेशन पर तीसरा पोस्ट ऑफिस खोला गया है.
3
अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें इतिहास कैसा. तो बता दें कि अंटार्किटिका दुनिया का सबसे ठंडा इलाका है. ऐसे में यहां रह पाना इंंसान के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है.
4
नियम केे अनुसार, अंटार्कटिका में खुले पोस्ट ऑफिस को एक्सपेरिमेंटल के तौर पर MH- 1718 पिनकोड दिया गया है.
5
इस भारतीय प्रयास को मील का पत्थर माना जा रहा है. NCPOR के पूर्व वैज्ञानिकों के अनुसार, अंटार्कटिका विदेशी जमीन है. ऐसे में वहां पर पोस्ट ऑफिस खोला जाना काफी खास बात है.