भारत के सिर्फ पांच हथियारों से घुटनों पर पाकिस्तान, ये ब्रह्मास्त्र इस्तेमाल हुए तो पता नहीं क्या होगा?
अग्नि मिसाइल: अग्नि-1 से अग्नि-5 तक इस बैलेस्टिक मिसाइल के कुल पांच वर्जन हैं. इनमें अग्नि-5 की रेंज तो पांच हजार किलोमीटर तक है. इसका मतलब यह है कि सिर्फ यह मिसाइल ही पाकिस्तान के किसी भी कोने को निशाना बना सकती है. अग्नि-5 बैलेस्टिक मिसाइल की कीमत की बात करें तो यह करीब 50 करोड़ रुपये की है.
ब्रह्मोस मिसाइल: इस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को सर्जिकल स्ट्राइक के बेस्ट माना जाता है. यह मिसाइल 450 से 800 किलोमीटर के दायरे में आने वाले किसी भी टारगेट को तबाह कर सकती है. जमीन और समंदर से लेकर हवा से इस मिसाइल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी कीमत 15 से 30 करोड़ रुपये है.
पृथ्वी मिसाइल: सटीक निशाने की बात हो तो पृथ्वी मिसाइल न्यूक्लियर बैलेस्टिक मिसाइल किसी से कम नहीं है. तीन वैरिएंट में बनी इस मिसाइल की रेंज दो हजार किलोमीटर तक है. करीब तीन करोड़ रुपये में तैयार होने वाली इस मिसाइल का निशाना इतना सटीक है कि दुश्मन 10 मीटर इधर-उधर हो जाए तो भी उसका बचना नामुमकिन होता है.
शौर्य मिसाइल: परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम शौर्य हाइपरसोनिक बैलेस्टिक मिसाइल की रेंज 700 से 800 किलोमीटर तक है. इसकी कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये है.
प्रहार मिसाइल: इस बैलेस्टिक मिसाइल की तो खासियत ही सबसे अलग है. दरअसल, यह मिसाइल अलग-अलग दिशाओं में मौजूद कई टारगेट भी भेदने में माहिर है. करीब 4 से 5 करोड़ रुपये में बनने वाली इस मिसाइल की रेंज 150 किलोमीटर तक है.
आकाश मिसाइल: तीन वैरिएंट वाली इस मिसाइल की एक यूनिट में चार मिसाइलें होती हैं. 80 किलोमीटर के दायरे में आने वाली हर चीज को तबाह करने में यह मिसाइल फाइटर जेट को भी ढेर करने की काबिलियत रखती है. इसकी कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये है.
निर्भय मिसाइल: दिशा बदलकर टारगेट करने में माहिर निर्भय क्रूज मिसाइल दुश्मन को आसानी से चकमा दे देती है. 1500 किमी तक रेंज वाली इस मिसाइल की खास बात यह है कि यह रडार की पकड़ में नहीं आती है. इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है.
सागरिका मिसाइल: नेविगेशन सिस्टम से गाइड होने वाली सागरिक बैलेस्टिक मिसाइल की रेंज 750 किमी तक है. खास बात यह है कि यह मिसाइल नेविगेशन सिस्टम की मदद से खुद को गाइड कर लेती है और टारगेट तक पहुंच जाती है.
अमोघ मिसाइल: टैंक रोधी गाइडेड मिसाइल के रूप में मशहूर अमोघ मिसाइल की रेंज 2500 मीटर है. इस मिसाइल में ड्यूल मोड इमेजिंग इंफ्रारेड सीकर लगा होता है, जिसकी मदद से यह मिसाइल अंधेरे में भी टारगेट को पहचान लेती है और उसे तबाह कर देती है.
पिनाका रॉकेट लॉन्चर: यह भारत में ही बना मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर है, जो बड़े इलाके में तबाही ला सकता है. इस रॉकेट लॉन्चर की रेंज करीब 90 किलोमीटर तक है, जो लॉन्चिंग के तुरंत बाद अपनी लोकेशन बदल लेता है. तीन वैरिएंट वाला यह लॉन्चर 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दाग सकता है.
स्काई स्ट्राइकर ड्रोन: यह ड्रोन दुश्मन के ठिकानों की लंबे समय तक निगरानी कर सकता है और उन पर सटीक हमला करने में माहिर है. इसके अलावा यह बंकरों, कमांड सेंटरों समेत अन्य टारगेट्स को भी तबाह कर सकता है. 20 किमी से 100 किमी तक रेंज वाले इस ड्रोन का वजन करीब 35 किलो है और यह पांच से 10 किलो का एक्सप्लोजिव लेकर भी उड़ सकता है.
एक्सकैलिबर शेल: यह प्रेसिजन गाइडेट आर्टिलरी शेल अमेरिका में बना है. इसकी मारक क्षमता बेहतरीन है, जिसकी मदद से यह शहरी और पहाड़ी इलाकों में सटीक हमले कर सकता है. इसकी रेंज 40 से 50 किलोमीटर तक है.