पाकिस्तान में कहीं भी तबाही मचा सकती हैं भारत की ये मिसाइलें, जान लीजिए रेंज और ताकत
सबसे पहले बात करते हैं ताकतवर मिसाइल Agni-V की. पहले इसकी रेंज 5000 किलोमीटर थी, अब इसको बढ़ाकर 7000 किलोमीटर कर दिया गया है.
इसके बाद आती है Prithvi III. यह सतह से सतह पर वार करने वाली मिसाइल है. यह 350 किलोमीटर की दूरी तक 1000 किलोग्राम का वॉरहेड लेकर जा सकती है.
Agni-IV मिसाइल की रेंज 4000 किलोमीटर तक है. मतलब इसकी जद में पूरा पाकिस्तान और आधा चीन आसानी से आ सकता है.
Prithvi Air Defence एक बैलिस्टिक मिसाइल है. यह 3000 किलोमीटर की रेंज वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को आसानी से मार गिरा सकती है.
इसके बाद आती है Prahaar मिसाइल. इस मिसाइल को डीआरडीओ के विशेषज्ञों ने दो साल से कम वक्त में बना लिया था. यह 150 किलोमीटर तक वार कर सकती है.
Nirbhay देश की पहली स्वदेशी क्रूज मिसाइल है. इसकी रेंज 1000 किलोमीटर तक है.
इसके बाद नंबर आता है ब्रह्मोस मिसाइल का, जिसको भारत की सबसे खतरनाक मिसाइल भी कहा जाता है. इसकी मारक क्षमता 490 किलोमीटर तक है. इसको धरती, हवा या समुद्र कहीं से दुश्मन पर मारा जा सकता है.