आजादी के बाद भारत को किसने दी थी सबसे पहले मान्यता, रूस नहीं तो कौन सा देश आया था साथ?
शायद हम में से बहुत लोगों को यह नहीं मालूम होगा कि भारत के आजाद होने के बाद में उसे सबसे पहले किस देश ने मान्यता दी थी. हालांकि भारत को सबसे पहले किसने मान्यता दी इस बात की जानकारी उपलब्ध नहीं है.
लेकिन फिर भी कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा खुलासा किया गया है कि भारत को सबसे पहली मान्यता देने वाला देश अमेरिका था. अमेरिका ने यहां पर आजादी के पहले ही आपना दूतावास खोल दिया था.
इसके अलावा इंग्लैंड, USSR और फ्रांस जैसे देशों ने मान्यता दी थी. वहीं पाकिस्तान की बात की जाए तो सबसे पहले इस देश को मान्यता ईरान ने दी थी.
उस वक्त ईरान इम्पीरियल स्टेट ऑफ ईरान हुआ करता था. बाद में दुनिया के अन्य देशों ने भी भारत के साथ रिश्ते स्थापित किए थे और उसे देश के तौर पर मान्यता दी थी.
हालांकि अभी दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जिनको भारत एक आजाद मुल्क के तौर पर मान्यता नहीं देता है. इसमें सबसे पहला नाम अब्काजिया का आता है.
कई देश इसको जॉर्जिया का हिस्सा मानता है. कोसोवो का नाम भी इसमें शामिल है, जो कि संयुक्त राष्ट्र संघ का एक देश है.
लेकिन फिर भी भारत उसको मान्यता नहीं देता है. भारत, ताइवान को मान्यता नहीं देता है. इसके अलावा इस लिस्ट में मसोमालीलैंड का नाम भी शामिल है.