आजादी के वक्त एक रुपये में क्या-क्या खरीद सकते थे, कितनी थी घी और राशन की कीमत?
1947 में आप 1 रुपये में 1-2 किलो गेहूं, आधा किलो तक देसी घी, सब्जियां और अनाज हफ्तेभर के लिए खरीद कर स्टोर कर सकते थे.
चावल की बात करें तो 1947 में एक किलो चावल की कीमत 12 पैसे थी. आटा 10 पैसे प्रति किलो, दाल 20 पैसे प्रति किलो था. चीनी के दाम 40 पैसे प्रति किलो थे. घी के दाम 75 पैसे प्रति किलो था.
जो साइकिल आजकर 10 से 12 हजार रुपये में मिलती है उसकी कीमत 1947 में 20 रुपये थी. स्कूटर, बाइक या कार की बात की जाए तो ये थोड़ा महंगे थे उस समय राजा महाराजा, बड़े उद्योगपति या व्यापारियों की हैसियत ही इसे रखने की थी.
सोने की बात करें तो 1947 में 10 ग्राम सोने की कीमत 88.62 रुपये थी जो आज लाख पार है. इसी तरह पेट्रोल की कीमत 27 पैसे थी. जो आज करीब 100 रुपये पहुंच गए हैं.
आजादी के समय आबादी 34 करोड़ के आसपास थी. 2011 की जनगणना के अनुसार आबादी बढ़कर 121 करोड़ के पार पहुंच गई. अब 2022 तक देश की आबादी 137.29 करोड़ से ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा है.