उत्तराखंड में इस फूल को कहा जाता है भगवान का फूल, हाई एल्टीट्यूड में पाया जाता है ये
बह्मकमल फूल उत्तराखंड का राजकीय फूल होने के साथ ही सबसे पवित्र फूलों में एक है. इस फूल को पाने या देखने के लिए हाई एल्टीट्यूड में जाना पड़ता है. उत्तराखंड कम ऊंचाई वाले स्थानों पर ये नहीं दिखता है.
बह्मकमल फूल हिमालयी क्षेत्रों या इसके आसपास के बेहद ठंडे इलाकों में खिलते हैं. रात में खिलने वाला यह फूल देव पुष्प कहा जाता है. माना जाता है कि ब्रह्म कमल का फूल बहुत ही भाग्यशाली व्यक्ति के यहां खिलता है.
बता दें कि इस फूल को लेकर शास्त्रों में उल्लेख मिलता है. शास्त्रों के मुताबिक भगवान विष्णु ने शिवजी को ब्रह्म कमल के फूल अर्पित किए थे.
ब्रह्म कमल का फूल जो भी भगवान शिव को अर्पित करता है, वो सौभाग्य को प्राप्त करता है और सुख समृद्धि मिलती है साथ ही घर में शांति बनी रहती है.
हिंदू धर्म में ब्रह्म कमल फूल को लेकर कहा जाता है कि उसके दर्शन मात्र से किस्मत बदलने लगती है. क्योंकि इस फूल का स्पर्श करने अनजाने जो भी पाप हुए हैं, उसका प्रायश्चित हो जाता है.