इस मुस्लिम देश में छात्राओं के हिजाब पहनने पर है पाबंदी, लेकिन क्यों?
यहां तक कि मुस्लिम देशों में स्कूलों में भी बच्चियों को हिजाब पहनना जरूरी है. उन्हें बचपन से ही हिजाब पहनाकर रखना शुरू कर दिया जाता है.
वहीं दुनिया में सभी मुस्लिम देशों के इतर एक देश ऐसा भी है जहां स्कूलों में बच्चियों को हिजाब पहनने पर बैन है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मुस्लिम देश में गलती से भी कोई छात्रा हिजाब पहनकर चली जाती है तो उसे कड़ी सजा दी जाती है.
दरअसल हम बात कर रहे हैं कजाखस्तान की. जिसे कजाकिस्तान भी कहा जाता है. इस देश में लगभग 70 फीसदी आबादी मुस्लिम है. कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासम जोमार्त टोकायेव खुद भी बहुत कड़ाई से मुस्लिम धर्म का पालन करते हैं.
इस देश में बहुसंंख्यक आबादी मुस्लिम होनेे के बाद भी हिजाब पहनने पर बैन है. जिसकी वजह 2016 में इस देश में पास हुआ एक कानून है. जिसके अनुसार इस देश में स्कूलों के यूनिफॉर्म में धार्मिक कपड़े पहनने पर पाबंदी लगाई गई है.