दुनिया के किस देश में लोगों को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी?
ऐसे में आज हम दुनिया के उन टॉप देशों के बारे में जानेंगे जहां लोगों को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. वहीं भारत का इस लिस्ट में कौन सा स्थान है.
World of Statistics की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा मंथली एवरेज सैलरी के मामले में पहले नंबर पर यूरोप का प्लेग्राउंड कहा जाने वाला देश स्विजरलैंड आता है.
इस देश में लोगों की एवरेज मासिक सैलरी कम से कम 6 हजार 298 डॉलर यानी 5 लाख 21 हजार 894 रुपये होती है.
इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर लक्जमबर्ग का नाम आता है. इस देश में लोगों की एलरेज मंथली सैलरी 5 हजार 122 डॉलर होती है. वहीं तीसरे नंबर पर एशियाई देश सिंगापुर का नाम आता है. जहां लोगों की एवरेज मंथली सैलरी 4 हजार 990 डॉलर होती है.
World of Statistics की रिपोर्ट की मानें तो इस लिस्ट में भारत का 64वां स्थान है. बताया गया है कि हमारे देश में लोगों की एवरेज मंथली सैलरी 49 हजार 227 रुपये होती है.