इस देश में गांव के लड़के से शादी करने के लिए मिलता था पैसा, जानिए क्या था ये सरकारी स्कीम
भारत में जितने भी धर्म और जनजाति के लोग रहते हैं, उनके शादी करने का तरीका बिल्कुल ही अलग होता है. हर जगह आपको शादी के रस्म अलग देखने को मिल जाते हैं.
आज के वक्त शादी-ब्याह के मामले में माता-पिता भी बच्चों को कम ही सलाह देते हैं, बल्कि वो बच्चों को शादी के लिए स्वतंत्र कर रहे हैं. क्योंकि अब आधुनिक युग में माता-पिता समझते हैं कि शादी का फैसला और जीवन बच्चों का ही है.
लेकिन आज हम आपको जापान के एक ऐसे स्कीम के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर लड़कियों को सरकार इसलिए पैसा देती है, ताकी वो गांव के लड़कों से शादी कर सके.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक जापान की सरकार ने शादियों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की स्कीम लाई थी. सरकार के मुताबिक लड़कियों को प्रोत्साहित किया जा रहा था कि वे 600,000 yen यानि 3 लाख 52 हज़ार रुपये लेकर गांव के लड़के से शादी करे.
सरकार का इसके पीछे का उद्देश्य गांव से पलायन को रोकना था. ऐसे में सरकार ने उन लड़कियों को इंसेंटिव ऑफर किया था, जो टोक्यो छोड़कर ग्रामीण इलाके में शादी करके जाएंगी.
जानकारी के मुताबिक लोगों का काफी विरोध देखने को मिला था. इसकी वजह से सरकार को अपनी स्कीम वापस लेनी पड़ी थी. लेकिन सरकार इस स्कीम के माध्यम से गांव का पलायन रोकने का प्लान बनाया था.