Weird Rules In Countries: क्लीवेज दिखाने से लेकर स्कर्ट पहनने तक, इन देशों में ये काम करने पर लगता है जुर्माना
अमेरिका में एक शहर है क्लेवलैंड, यहां पर महिलाओं को क्लीवेज दिखाने की मनाही है. हालांकि कई ड्रेस इस तरीके से डिजाइन किए जाते हैं, ताकि क्वीवेज दिखे, लेकिन यहां आप ऐसा नहीं कर सकते.
युगांडा में सरकारी कर्मचारियों के लिए कुछ साल पहले नया कानून आया था. इसके तहत महिलाएं स्कर्ट या घुटने से ऊपर की ड्रेस नहीं पहन सकतीं, स्लीवलेस ड्रेस, ट्रांसपेरेंट ड्रेस या टॉप नहीं पहन सकतीं. ऐसी ड्रेस जिसमें क्लीवेज, नाभि, घुटने या पीठ दिखती हो नहीं पहन सकते हैं.
जापान में विक्स का इस्तेमाल करना बैन हैं. इसके अलावा साइनस की वो दवाएं जिनमें स्यूडोएफेड्रिन और कोडीन मिला हो आप उनका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और उनको देश में ला भी नहीं सकते हैं.
सैन फ्रांसिस्को में सड़कों पर कबूतर को दाना खिलाना गैर कानूनी है. ये शहर पक्षियों को बीमारी फैलाने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदार ठहराता है. अगर आप ऐसा करते हुए पकड़े गए तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है.
ग्रीक में कुछ ऐतिहासिक स्थलों पर हाई हील्स के शूज पहनने पर रोक है. महिलाओं के इन ऊंची एड़ी के जूते इमारतों पर छेद कर सकते हैं, क्योंकि हील्स पर पूरे शरीर का दबाव पड़ता है.
सिंगापुर में च्युइंगम बेचना और आयात करना गैर कानूनी है. यहां इसे खाना अवैध है. 2004 में बैन में कुछ संशोधन किए गए जिसके बाद फार्मासिस्ट से आप डेंटल या निकोटिन च्युइंगम खरीदा जा सकता है.
डेनमार्क में पब्लिक में चेहरे को पूरी तरह से कवर करने पर बैन है. यहां पर ऐसे कपड़े पहनना बैन है, जिसमें चेहरा पूरा ढंक जाता हो.