Time Free Zone: दुनिया के इस हिस्से में समय नहीं देखते लोग, पर्यटक भी यहां घड़ी पहनकर नहीं आते
सोमरॉय में 18 मई से 26 जुलाई तक आधी रात का सूरज दिखाई देता है. यहां लगभग 69 दिनों तक लगातार दिन की रोशनी रहती है. दिन और रात के बीच कोई खास अंतर न होने की वजह से यहां पर समय का अस्तित्व अपने आप खत्म हो जाता है.
सोमरॉय को मुख्य भूमि नॉर्वे से जोड़ने वाले पुल पर पर्यटक अक्सर अपनी घड़ियों को रेलिंग से बांधकर आते हैं. ऐसा खुद को समय की सीमा और पाबंदी से छुटकारा देने के प्रतीक के रूप में किया जाता है.
यहां पर लोग तब खाते हैं जब उन्हें भूख लगती है, तब सोते हैं जब वे थक जाते हैं. सुबह दो या तीन बजे तैरना, फुटबॉल मैच या फिर घर की पेंटिंग करना पूरी तरह से सामान्य है.
इस द्वीप पर लगभग 350 निवासी रहते हैं. इन निवासियों ने अपने जीवन को रोशनी और अंधेरे के मुताबिक ढाल लिया है.
2019 में स्थानीय लोगों ने नॉर्वेजियन सरकार को सोमरॉय को दुनिया का पहला टाइम फ्री जोन घोषित करने के लिए कहा. हालांकि बाद में यह एक पर्यटक अभियान के रूप में सामने आया.
जिस तरह गर्मी रात को खत्म कर देती है वैसे ही सर्दी इसका उल्टा करती है. नवंबर से जनवरी तक लगभग 70 दिनों तक यहां सूरज नहीं उगता. इस वजह से यह पूरा द्वीप अंधेरे में डूब जाता है. इस दौरान निवासी आर्टिफिशियल लाइट पर निर्भर रहते हैं.