इस देश में लोग चाय के साथ नहीं सर्व करते बिस्किट, नमकीन की जगह खाते हैं ये खतरनाक चीज
भारत में चाय के शौकीन लोग बहुत हैं. इतना ही नहीं यहां पर चाय पीना भी लोगों के आम दिनचर्या में शामिल है. आसान भाषा में कहे तो कई लोगों को चाय नहीं मिलने पर उनके अंदर एनर्जी नहीं आती है.
लेकिन भारतीयों द्वारा इतना चाय पीने के बावजूद भारत इस मामले काफी पीछे है. बता दें कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टर्की का है. टर्की में लोग सबसे ज्यादा चाय पीते हैं.
ये तो हो गई भारतीयों के चाय प्रेम को लेकर. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एक देश ऐसा भी है, जहां चाय के साथ केकड़ा सर्व किया जाता है. जी हां. इस देश के लोग चाय के साथ मकड़ी को नमकीन की तरह खाते हैं.
बता दें कि कंबोडिया देश में चाय के साथ लोग भूनी हुई मकड़ी खाना पसंद करते हैं. रोस्टेड मकड़ी कई लोगों की पसंदीदा डिश है. इसे चाय के साथ स्नैक्स के तौर पर दिया जाता है.
भारत में आमतौर पर चाय के साथ बिस्कुट और नमकीन सर्व किया जाता है. लेकिन अगर आप कंबोडिया में किसी के साथ चाय पिएंगे, तो वहां पर नमकीन के तौर पर मकड़ी मिलती है.