वो देश जहां है पुरुषों की भारी कमी, दूसरी पत्नी बनने को भी तैयार हैं महिलाएं
प्रियंका जोशी | 21 May 2024 11:04 AM (IST)
1
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हॉन्ग कॉन्ग का आता है. जहां महिलाओं की आबादी 53.10 फीसदी है, वहीं मर्दों की आबादी यहां 46.90 फीसदी है.
2
दूसरे नंबर पर अल सल्वाडोर का नाम आता है, इस देश में महिलाओं की आबादी 53.10 फीसदी है, वहीं पुरुषों की आबादी यहां 46.90 फीसदी है.
3
एस्टोनिया में भी महिलाओं की संख्या बहुत अधिक है. यहां 53.20 फीसदी महिलाओं तो वहीं 46.80 पुरुष हैं.
4
बेलारूस में महिलाओं की आबादी 53.50 फीसदी है, वहीं इस देश में पुरुषों की आबादी की बात करें तो वो 46.50 फीसदी है.
5
क्षेत्रफल की दृष्टि से दुनिया का सबसे बड़ा देश माने जाने वाले रूस में भी महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले काफी ज्यादा है. यहां 53.50 फीसदी महिलाएं तो 46.50 फीसदी पुरुष रहते हैं.