इस पक्षी को सिर्फ छूने से भी हो सकती है मौत, जानिए कितना जहरीला है ये?
दरअसल इस पक्षी का नाम हुडेड पितोहुई है जिसे गिनी पितोहुई है. स्थानिय लोग इसे बकवास या कचरा पक्षी भी कहते हैं. इसे दुनिया की सबसे जहरीली चिड़िया के रूप मेें जाना जाता है.
बर्डपोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, 1990 तक इस चिड़िया के जहरीले होने के बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं थी. 1990 में पहली बार कैलिफोर्निया एकेडमी ऑफ साइंस के इकोलॉजिस्ट जैक डम्बसर ने इसके जहरीले होने का पता लगाया था.
दरअसल कैलिफोर्निया एकेडमी ऑफ साइंस के इकोलॉजिस्ट जैक डम्बसर इस चिड़िया पर रिसर्च कर रहे थे. फिर जब वो इस पक्षी को जाल में छोड़ने लगे तो उनके हाथ में गलती से एक कट लग गया. जिसके बाद उनके हाथ में तेज जलन पड़ने लगी और वो सुन्न पड़ गया.
जलन से बचने के लिए जैक डम्बस ने कट वाली उंगली मुंह में डाल ली. कुछ सेकेंड में उनके होंठ और जीभ जलने लगे और बेहोशी जैसी हालत हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल तक ले जाना पड़ गया. इसके घटना के बाद जैक डम्बसर को समझ में आया कि उन्होंने दुनिया का पहला जहरीला पक्षी खोज निकाला है.
दो साल की रिसर्च के बाद साल 1992 में वो इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि हुडेड पितोहुई में बैट्राचोटॉक्सिन पाया जाता है, जो दुनिया का सबसे घातक न्यूरोटॉक्सिन जहर है.