Qatar Riyal: कतर में 100000 कतरी रियाल की सैलरी तो भारत में कितनी होगी रकम, कैसे हो जाएंगे मालामाल?
मौजूदा एक्सचेंज रेट के हिसाब से 1 लाख कतरी रियाल की कीमत लगभग ₹24,84,543 होती है. दरअसल एक कतरी रियाल एक्सचेंज रेट के हिसाब से ₹24.84 होता है. क्योंकि कतर की करेंसी यूएस डॉलर से जुड़ी हुई है इस वजह से इसमें उतार चढ़ाव काफी कम होता है.
कतरी रियाल की मजबूती डॉलर से इसके फिक्स्ड पेग (यूएस$1=3.64 कतरी रियाल) से आती है. यह दशकों से बदला नहीं है और कतर को करेंसी के काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव से बचाता है.
कतर का एक सबसे बड़ा आकर्षण जीरो पर्सनल इनकम टैक्स है. आप जो भी रियाल कमाते हैं वह आपका ही होता है. यहां पर टैक्स नहीं काटा जाता.
कतर काफी महंगा है. यहां पर किराया, स्कूलिंग और लाइफस्टाइल के खर्च कमाई का एक बड़ा हिस्सा ले सकते हैं. लेकिन खर्चों के बावजूद भी ज्यादा इनकम वाले प्रोफेशनल आम तौर पर भारत की तुलना में काफी ज्यादा बचाते हैं.
इतनी ज्यादा सैलरी आमतौर पर सीनियर इंजीनियर, एवियशन स्टाफ, तेल और गैस एक्सपर्ट और डॉक्टर जैसे प्रोफेशनल्स को मिलती है. इन रोल्स में अक्सर हाउसिंग अलाउंस, सालाना फ्लाइट्स और मेडिकल इंश्योरेंस जैसे एक्स्ट्रा फायदे मिलते हैं.
100000 कतरी रियाल जैसी सैलरी के साथ कोई भी व्यक्ति हर महीने 10 से 12 लाख रुपए घर भेज सकता है. जिस वजह से इन्वेस्टमेंट, रियल एस्टेट और सेविंग्स के जरिए तेजी से पैसा बनाना मुमकिन हो सकता है.