अगर इतने मच्छर किसी को एकसाथ काट ले तो बॉडी का पूरा खून खत्म हो जाएगा! जानिए कितनी है वो संख्या?
एबीपी लाइव | 13 Feb 2024 02:06 PM (IST)
1
जब ये एक बार काटते हैं तो वो जगह लाल पड़ जाती है और उस जगह से ये खूुन निकाल लेते हैं.
2
ऐसे में क्या कभी सोचा है कि कितने मच्छरों के एकसाथ काटने पर मच्छर इंसान के शरीर का पूरा खून निकाल सकते हैं.
3
बता दें यदि 12 लाख मच्छर किसी इंसान को एक बार में काटते हैं तो वो इंसान के शरीर का पूरा खून पी सकते हैं.
4
इस तरह यदि कहीं बहुत ज्यादा मच्छर हों तो आपको सतर्क रहने की जरुरत है. साथ ही जब मच्छर किसी के शरीर पर बैठकर उसे काटता है तो वो अपना सलाइवा वहां छोड़ जाता है.
5
जिससे इंसान मच्छर से होने वाली कई बीमारियोें की चपेट में आ जाता है. इलाज न मिलने पर ये बीमारियां इतनी गंभीर हो जाती हैं कि किसी व्यक्ति की मौत का कारण भी बन सकती हैं.