बांग्लादेश में 2 नहीं तो कितनी पटरियों पर चलती है ट्रेन, क्या जानते हैं आप?
एबीपी लाइव | 12 Apr 2024 01:25 PM (IST)
1
वहीं दुनिया के लगभग सभी देशों में दो पटरियों पर ट्रेनें चलती हैं.लेकिन भारत के पड़ोसी देश बाग्लादेश में ऐसा नहीं है.
2
यहां ट्रेनें दो नहीं बल्कि तीन पटरियों पर चलती हैं. हालांकि पहले यहां सिर्फ मीटर और ब्रॉड गेज में ट्रेनों का संचालन किया जाता था.
3
फिर समय के साथ यहां परिवर्तिन आया और ट्रेनों में पर्वर्तन केे साथ पटरियों को भी चेंज करने की बात चलने लगी.
4
ऐसे में बाग्लादेश में पुरानी पटरियों के ट्रेक को बदलना उचित नहीं समझा गया, क्योंकि यदि ऐसा किया जाता तो लोकोमोटिव से लेकर कोच तक में परिवर्तन करना पड़ता.
5
जिससे रेलवे को ज्यादा खर्च उठाना पड़ता. ऐसे में ड्यूल ट्रैक में 2 अलग-अलग गेज की ट्रेन को एक ही ट्रैक पर चलाया जाता है और यहां तीसरा गेज कॉमन होता है. जो अलग-अलग गेज की ट्रेन के लिए काम आता है.