परमाणु बम से हजार गुना ज्यादा ताकतवर होता है हाइड्रोजन बम, ये किस देश के पास है?
दुनिया का सबसे खतरनाक और घातक हथियार परमाणु बम नहीं हाइड्रोजन बम होता है. यह किसी भी परमाणु बम से 1000 गुना ज्यादा ताकतवर होता है.
6 अगस्त को जब जापान में परमाणु बम गिराया गया था, उस वक्त वहां पर करीब 1,40,000 लोग मारे गए थे और 70 शहर तबाह हो गए थे.
अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर हाइड्रोजन बम का विस्फोट हो तो तबाही किस कदर मच सकती है. अगर कोई छोटा देश हो तो वो खत्म भी हो सकता है.
हाइड्रोजन बम उसी तरह से काम करता है, जैसे कि सूर्य के गर्भ में क्रिया चलती है. यह लगातार विस्फोटों से गर्मी पैदा करता है.
हाइड्रोजन बम तीन चरण में फटता है. पहले के दो चरणों में 50 लाख डिग्री सेल्सियस गर्मी उत्पन्न होती है, जो कि इसके मुख्य रिएक्टरों को फटने में हेल्प करती है.
यह जब फटता है तो इतनी रोशनी उत्पन्न होती है कि कोई इंसान अंधा हो सकता है. इसमें सूर्य की रोशनी जितनी ताकत होती है.
दुनिया में हाइड्रोजन बम सिर्फ चुनिंदा लोगों के पास है. ये देश अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान और इजराइल हैं.