ब्राजील में क्यों मिल रही है सैकड़ों डॉल्फिन्स की लाशें? ये है मौतों का असली कारण
एबीपी लाइव | 04 Oct 2023 04:01 PM (IST)
1
कई जगहों पर या वाटर पार्क्स में डॉल्फिन को रखा जाता है, जहां इंसान उनके साथ खेलते भी हैं.
2
फिलहाल ये फ्रेंडली और प्यारी डॉल्फिन्स किसी और बात को लेकर चर्चा में हैं. जो काफी चिंता की बात है.
3
ब्राजील की अमेजन नदी में लगातार मरी हुई डॉल्फिन मिल रही हैं. अब तक यहां करीब 120 से ज्यादा डॉल्फिन की मौत हो चुकी है.
4
कहा जा रहा है कि नदी के बढ़ते तापमान और सूखे की वजह से अमेजन का जल स्तर लगातार कम हो रहा है, जिसके चलते ऐसा हो रहा है.
5
पानी का तापमान बढ़ने के चलते नदी में ऑक्सीजन का लेवल भी कम हुआ है, जिसके चलते डॉल्फिन लगातार मर रही हैं.
6
ब्राजील के वैज्ञानिक लगातार इस पर रिसर्च कर रहे हैं और देख रहे हैं कि बाकी डॉल्फिन्स को कैसे बचाया जाए. डॉल्फिन ज्यादा गर्मी बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं.