भारत में हाथियों के कुचलने से कहां होती हैं सबसे ज्यादा मौतें, 5 साल के आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप
मिनिस्ट्री ऑफ एन्वॉयरमेंट, फॉरेस्ट एंड क्वाइमेट चेंज की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते पांच सालों में 2800 लोग हाथियों के हमलों में अपनी जान गंवा चुके हैं.
हाथियों के हमलों से होने वाली मौतों के मामलों में ओडिशा टॉप पर है. यहां 2019 से लेकर 2024 तक 624 लोगों की मौत हो चुकी है. ओडिशा के बाद झारखंड का नंबर आता है, जहां 474 लोगों की मौत हुई है.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. पश्चिम बंगाल में बीते पांच साल में 436 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं असम में अब तक हाथियों के हमलों से 383 मौतें हुई हैं.
छत्तीसगढ़ में भी हाथियों के हमलों से मौतों के मामले दर्ज किए गए हैं. यहां पांच साल में 303 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद तमिलनाडु का नंबर आता है. जहां 256 लोगों की मौत हाथियों के हमलों में हुई है.
कर्नाटक, केरल और अन्य राज्यों में भी हाथी के हमले में कई लोग जान गंवा चुके हैं. कर्नाटक में 160, केरल में 84 तो वहीं अन्य राज्यों में 93 मौतें हुई हैं
आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के समय (2022-21) में हाथियों के हमलों में कमी देखी गई थी. इस साल 444 मौतें हुईं. हालांकि, इसके बाद अगले साल में यह आंकड़ा फिर बढ़ गया.