क्या आप जानते हैं, आंख के सफेद हिस्से को, भौं के बीच के हिस्से को और नाखून के सफेद हिस्से को क्या कहते हैं?
यह तो सभी जानते हैं कि हम आंखों से देखते हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि आंखों के सफेद वाले हिस्से को क्या कहते हैं. आंखों का सफेद वाला हिस्सा स्क्लेरा (Sclera) कहलाता है. हिंदी में इसे श्वेतपटल भी कहते हैं.
आंखों के ऊपर पलकें होती हैं और उससे ऊपर Eyebrows होती हैं. इतना तो सभी जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आपकी दोनों Eyebrows के बीच वाले खाली हिस्से को क्या कहते हैं? इसे Glabella कहते हैं.
मर्दों को नाक और होंठ के बीच वाले हिस्से पर मूछें आती हैं और औरतों को नहीं आती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस हिस्से को क्या कहते हैं? यह हिस्सा Philtrum कहलाता है.
यह तो सभी जानते हैं कि जब बच्चा पैदा होता है तो वह सबसे पहले रोता है. लेकिन क्या आप जानते हैं बच्चे के पहली बार रोने को क्या कहते हैं? इस क्राई को Vagitus कहते हैं.
पर्सनल केयर में नाखून की सफाई और समय पर इन्हे काटना, ये काम सभी करते हैं. आप रोजाना अपने नाखून देखते होंगे. नाखूनों के सबसे पिछले हिस्से पर एक सफेद भाग होता है. इसे Lunula कहते हैं.