ये है दुनिया की सबसेे पतली नदी, नहीं पड़ती नाव की जरुरत छलांग लगाकर ही हो जाती है पार
एबीपी लाइव | 21 Feb 2024 10:56 AM (IST)
1
यदि नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं. दरअसल दुनिया की सबसे पतली नदी हुआलाई नदी मानी जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तरी चीन में बहने वाली इस नदी के नाम दुनिया की सबसे पतली नदी होने रिकॉर्ड है.
2
ये नदी 17 किलोमीटर लंबी है. चीन के एक्सपर्ट्स की मानें तो ये नदी लगभग 10 हजार सालों से बह रही है.
3
वहीं इस नदी की औसत चौड़ाई की बात करें तो ये 15 सेंटीमीटर है. एक जगह तो ये सिर्फ 4 सेंटीमीटर ही चौड़ी है.
4
यदि आप सोच रहे हैं कि इसकी गहराई कितनी होगी तो बता दें इस नदी की गहराई ऑडिटी सेंट्रल के रिपोर्ट के अनुसार 50 सेंटीमीटर है.
5
हुलाई नदी अंडरग्राउंड स्प्रिंग से निकलती है. वहीं दलाई नूर नाम की लेक में जाकर मिल जाती हैै.