LBW In Cricket: क्रिकेट में कैसे लागू हुआ LBW, जानें कितने साल पुराना है यह नियम?
एलबीडब्ल्यू नियम पहली बार 1774 में लागू किया गया था. उस वक्त बल्लेबाज गेंद को स्टंप से टकराने से रोकने के लिए अपने पैरों का इस्तेमाल करते थे. इसी को रोकने के लिए इस नियम को बनाया गया.
शुरुआत में किसी भी बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू आउट देने के लिए यह साबित करना होता था कि उसने जानबूझकर अपने पैरों से गेंद को रोका है. लेकिन 1839 में अंपायर के लिए एलबीडब्ल्यू कानून के तहत बल्लेबाजों को बिना इरादे साबित किया आउट करना आसान हो गया.
1980 में इस नियम में एक और संशोधन हुआ. अब बल्लेबाजों को एलबीडब्ल्यू आउट दिया जा सकता था भले ही गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पैड़ से टकराई हो. लेकिन उन्होंने शॉट लगाने का प्रयास न किया हो.
एलबीडब्ल्यू के फैसले के लिए गेंद स्टंप की लाइन पर या फिर ऑफ स्टंप के बाहर पिच पर होनी चाहिए. इसी के साथ बल्लेबाज के शरीर पर स्टंप की सीध में लगनी चाहिए. साथ ही अगर शॉट लगाने की कोशिश नहीं की गई हो तो ऑफ स्टंप के बाहर शरीर पर लगने पर भी आउट दिया जा सकता है. इसके अलावा अंपायर को इस बात पर भी भरोसा होना चाहिए की गेंद स्टंप से टकराती.
निर्णय समीक्षा प्रणाली और बॉल ट्रैकिंग तकनीक के आने के बाद एलबीडब्ल्यू के फैसलों में एक बड़ा बदलाव आया. अब अंपायरों के पास गेंद की गति, पिच की स्थिति और प्रभाव बिंदु को सटीकता से देखने के लिए एक बढ़िया टेक्नोलॉजी है.
एलबीडब्ल्यू क्रिकेट में एक बड़ा नियम है. जिस ओर गेंदबाज एलबीडब्ल्यू आउट के लिए बल्लेबाज के पैड या स्टंप की लाइन को निशाना बनाते हैं वहीं बल्लेबाज जोखिम को कम करने के लिए अपने स्टांस, फुटवर्क और शॉट का ध्यान रखते हैं.