नेपाल में भारत के 10 हजार रुपये कितने हो जाएंगे? जानकर आपको नहीं होगा यकीन
एबीपी लाइव | 02 Aug 2024 11:12 AM (IST)
1
वहीं कुछ देशों में भारतीय करेंसी बदलकर उस देश की मुद्रा अच्छी खासी मिल जाती है, जिसकी वजह वहां की करेंसी से भारतीय रुपयों की वैल्यू ज्यादा होना होता है.
2
वहीं नेपाल की बात करें तो भारत के रुपयों से वो पीछे हैं. भारतीय रुपयों को नेपाल की करेंसी में बदला जाए तो वहां जाकर आपको अच्छी खासी मुद्रा मिल जाती है.
3
ऐसे में क्या आप जानते है कि 10,000 भारतीय रुपये नेपाल की करंसी में कंवर्ट होकर कितने हो जाएंगे?
4
यदि नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि यदि आप नेपाल 10,000 रुपये लेकर जाते हैं तो आपको वहां से कितनी नेपाली करेंसी मिलेगी.
5
बता दें 10,000 भारतीय रुपये नेपाल की करेंसी में 16.003,70000 NPR होते हैं.