कितने लीटर पानी बहाता है फटने वाला बादल, जिससे अचानक आ जाती है तबाही?
आसमान में बादल अलग-अलग बिखरे हुए नजर आते हैं, लेकिन इन बादलों में बहुत मात्रा में पानी भरा होता है. बादल पानी की छोटी-छोटी बूंदों या बर्फ के क्रिस्टल का एक समूह होता है.
जब भी सूर्य की गर्मी से पानी वाष्पित होकर हवा में बदल जाता है, तो वह ऊपर जाकर ठंडा होने लगता है. यह पानी वाष्प की छोटी-छोटी बूंदों में तब्दील हो जाता है. ये बूंदें धूल के कणों के चारों ओर इकट्ठे होकर बादलों का रूप ले लेती हैं.
अब यह सवाल है कि आखिर बादल में कितना पानी होता है? यह उसके आकार पर निर्भर करता है. एक छोटे बादल में कुछ ग्राम से लेकर एक बड़े बादल में लाखों टन तक पानी हो सकता है.
वहीं अगर एक मध्यम आकार का बादल हो तो उसमें कुछ टन से लेकर कुछ सौ टन कर पानी हो सकता है. वहीं एक बड़े बादल में हजारों टन से लेकर लाखों टन तक पानी हो सकता है.
अगर कोई बादल खूब काला दिख रहा है और जमकर गरज रहा है, तो उसमें दो बिलियन पाउंड से ज्यादा पानी हो सकता है. शायद आप यह नहीं जानते हैं कि बादलों का बहुत वजन होता है, लेकिन फिर भी वे हवा में तैरते रहते हैं.
दरअसल बादलों में पानी की कुछ बूंदें बहुत छोटी-छोटी होती हैं और हवा में तैरती रहती हैं. जब बादल में पानी की बूंदें आपस में मिलकर बड़ी हो जाती हैं, तो उनका वजन बढ़ जाता है.
बादल का आकार छोटा और बड़ा दोनों हो सकता है. यह 1 किलोमीटर तक लंबा और चौड़ा भी हो सकता है. बादल कितना होगा, यह हवा के तापमान, घनत्व और बादलों के मूवमेंट पर निर्भर करता है.