Roti Price In Nepal: नेपाल में एक रोटी की कीमत कितनी, जानें भारत के मुकाबले यह ज्यादा महंगी या सस्ती?
रिपोर्ट्स की मानें तो नेपाल में बिगड़े हालातों के बाद स्थानीय बाजारों और होटलों में एक साधारण रोटी का दाम 60 रुपये तक पहुंच गया है. आमतौर पर नेपाल में रोटी या चपाती की कीमत 10 से 20 नेपाली रुपये के बीच रहती थी.
मौजूदा हालात ने आम जनता के लिए यह जरूरत की चीज भी महंगी बना दी है. भारत की बात करें तो अधिकांश शहरों और कस्बों में साधारण रोटी 5 से 10 रुपये के बीच मिल जाती है.
गांवों और छोटे ढाबों पर यह और भी सस्ती हो सकती है. भारत से तुलना करें तो नेपाल में मौजूदा समय में एक रोटी भारत से करीब छह से दस गुना महंगी हो गई है.
नेपाल में रोटी की कीमत अचानक बढ़ने के कई कारण हैं, जैसे कि अराजकता और तनावपूर्ण माहौल. हाल के राजनीतिक और सामाजिक हालातों ने सप्लाई चेन को बाधित कर दिया है. इसलिए भी चीजें महंगी हो चली हैं.
परिवहन संकट भी एक बड़ी वजह रहा है. दरअसल कई रास्तों पर बाधाओं और लॉजिस्टिक दिक्कतों की वजह से आटा और खाद्य सामग्री की सप्लाई प्रभावित हुई है. मांग और आपूर्ति में असंतुलन हो चुका है.
नेपाल का बाजार अक्सर पर्यटकों की मांग पर निर्भर करता है और संकट की स्थिति में स्थानीय लोग भी ऊंचे दाम चुकाने को मजबूर होते हैं.
नेपाल में एक साधारण रोटी की कीमत का 60 रुपये तक पहुंचना इस बात का संकेत है कि वहां महंगाई कितनी गंभीर स्थिति में है. भारत की तुलना में यह कीमत आम नागरिकों की जेब पर भारी पड़ रही है.