अंतरिक्ष की सैर में कितना आता है खर्च, जानें कौन-सी एजेंसी सस्ते में कराती है स्पेस की यात्रा
इसमें कंपनी के स्पेसक्राफ्ट में बैठकर रॉकेट की मदद से स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष में छोड़ा जाता है. इसके बाद एस्ट्रोनॉट उससे बाहर निकल कर स्पेसवॉक करते हैं. बता दें कि कुछ ही कंपनियां अंतरिक्ष की सैर करवाती हैं इन कंपनियों की स्पेस टिकट फिक्स नहीं होती है.
अंतरिक्ष की सैर जिसे स्पेस टूरिज्म के नाम से जाना जाता है, एक रोमांचक लेकिन बेहद महंगा अनुभव है. हालांकि लागत कई कारकों पर निर्भर करती है.
अनुमान के अनुसार रिचर्ड ब्रैन्सन की वर्जिन गैलेक्टिक अंतरिक्ष यान पर एक यात्रा की लागत लगभग लगभग 3.75 करोड़ रुपये है.
वहीं अमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजन भी स्पेस ट्रैवल करवाती है. 11 मिनट की सैर के लिए यहां 1.15 करोड़ रुपये लगते हैं.
स्पेसएक्स की क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए ISS की 8-14 दिन की यात्रा की लागत प्रति यात्री 20-25 मिलियन डॉलर (लगभग 172-215 करोड़ रुपये) के बीच है.
ऐसा नहीं है कि हर शख्स पैसा खर्च करके अंतरिक्ष की सैर कर सकता है. इसके लिए कई तरह की प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. अंतरिक्ष की सैर के लिए आवेदन करने वाले मेडिकल टेस्ट होता है.
उसी के आधार पर उसका चयन होता है और उसे ट्रेनिंग दी जाती है. जब वह शख्स सारी प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पूरी कर लेता है, तभी उसे स्पेस में जाने की अनुमति मिलती है.