कितनी होती है फाइटर जेट उड़ाने वालों की तनख्वाह, जान लीजिए आज
भारतीय वायु सेना में पायलट का रैंक उसके अनुभव और योग्यता के आधार पर तय होता है. रैंक के साथ-साथ तनख्वाह भी बढ़ती जाती है. जितना अधिक अनुभव होगा, उतनी ही ज्यादा तनख्वाह भी होगी.
वहीं कुछ पायलटों को खासियतों के लिए उन्हें अतिरिक्त भत्ता मिलता है. इसके अलावा, पायलटों को कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं, जैसे कि उड़ान भत्ता, खतरा भत्ता, और रहने का भत्ता.
वहीं एक फ्रेशर पायलट की सैलरी की बात करें तो फ्रेशर पायलट को भारतीय वायु सेना में लगभग 1.5 लाख रुपये प्रति महीने की शुरुआती तनख्वाह मिलती है.
जैसे-जैसे पायलट का अनुभव बढ़ता जाता है, उसकी तनख्वाह भी बढ़ती जाती है. एक अनुभवी फाइटर जेट पायलट को 5-6 लाख रुपये प्रति महीने तक की तनख्वाह मिल सकती है.
इसके अलावा फाइटर प्लेन का पायलट को आवास की सुविधा, मुफ्त मेडिकल सुविधाएं, बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन, समाज में उच्च सम्मान भी मिलता है.