ट्रेन के डीजल इंजन में एक बार में कितना आता है फ्यूल? रकम सुनकर उड़ जाएंगे होश
देश में चलने वाली हर ट्रेन अपने हिसाब से माइलेज देती है. ट्रेन का इंजन कितना माइलेज देगा, यह उसके पावर पर निर्भर करता है और यह भी कि वह कितना बोझ ढो रहा है.
अगर सामान्य माइलेज की बात करें तो एक डिब्बे वाली पैसेंजर ट्रेन का इंजन 6 लीटर तेल में एक किलोमीटर तक जाता है. 24 डिब्बे वाली सुपरफास्ट ट्रेन का इंजन छह लीटर में 1 किलोमीटर माइलेज देता है.
12 डिब्बे वाली एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने के लिए सिर्फ 4.5 लीटर प्रति किलोमीटर ईंधन की जरूरत होती है.
रिपोर्ट की मानें तो ट्रेन के डीजल इंजन की टंकी में आमतौर पर 5000 से 6000 लीटर तक का डीजल आ जाता है.
एक बार में ट्रेन की टंकी भरने पर यह एक पैसेंटर ट्रेन 800-1000 किलोमीटर और एक्सप्रेस ट्रेन 1200 से 1500 किलोमीटर तक जा सकती है.
रिपोर्ट की मानें तो एक 4500 हॉर्स पावर के डीजल इंजन को भरने में करीब 10-13 करोड़ का खर्चा आता है.
डीजल की कीमत समय-समय पर बदलती रहती है, इसलिए कीमतों में बदलाव संभव है. आज की तारीख में दिल्ली में डीजल की कीमत 87.67 रुपये लीटर है.