10000 रुपये से थाईलैंड में क्या-क्या कर सकते हैं, भारत से कितनी कमजोर है यहां की करेंसी?
विनिमय दर की मानें तो भारत का 1 रुपया थाईलैंड में जाकर 0.37 THB के बराबर हो जाता है. इसका मतलब है कि भारत के 100 रुपये थाईलैंड में 37.46 THB ही रह जाते हैं.
यह बताता है कि भारतीय रुपये का दाम थाई बाट की तुलना में कम है. इसलिए अगर आप 10,000 रुपये लेकर थाईलैंड जाते हैं, तो वहां पर ये सिर्फ 3,751.49 THB रह जाएंगे.
विनिमय दर स्थान के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. एयरपोर्ट पर विनिमय महंगा होता है, क्योंकि एक्स्ट्रा चार्ज लगते हैं. अगर आप यहां की राजधानी बैंकॉक में रुम या गेस्ट हाउस में 200-500 TBH में एक रात गुजारते हैं.
यानि कि वहां पर 1000 रुपये में एक रात किसी अच्छे होटल में रुका जा सकता है. इसके अलावा खाने-पीने की बात की जाए तो 60-65 TBH में स्ट्रीट फूड या फिर रेस्तरां में खाना खाया जा सकता है.
थाईलैंड की आधिकारिक मुद्रा थाई बाह्ट है, इसे शॉर्ट में TBH भी लिखते हैं. ठीक उसी तरह से जैसे भारतीय मुद्रा को INR से डिनोट करते हैं और रुपये का सिंबल लगाते हैं.
थाईलैंड की मुद्रा 100 सातांग में बंटी हुई है. यहां की करेंसी को जारी करने और कंट्रोल करने का काम बैंक ऑफ थाईलैंड करता है.
थाईलैंड की टूरिज्म अथॉरिटी की मानें तो साल 2024 में 21 लाख भारतीय लोग यहां पहुंचे थे. रिपोर्ट की मानें तो चीन और मलेशिया के बाद थाईलैंड टूरिज्म के लिए भारत तीसरा सबसे बड़ा मार्केट है. इसी का फायदा थाईलैंड की अर्थव्यवस्था को होता है.