एक घंटे की उड़ान में इतना फ्यूल पी जाता है बोइंग 777, होश उड़ा देगा सच
हवाई जहाज में तेल भरने की कैपेसिटी उसके वजन, फ्लाइंग डिस्टेंस और कई हद तक मौसम की स्थिति पर भी निर्भर करती है. जैसे कि एक छोटे से प्राइवेट जेट में 2000 लीटर स भी कम तेल कैपेसिटी होती है.
बोइंग 777 एयरप्लेन के फ्यूल कंजप्शन की बात करें तो एयर इंडिया की पायलट कैप्टन जोया ने हाल ही में इसके माइलेज को लेकर खुलासा किया है.
बोइंग 777 का एवरेज इसके वेट, मौसम की स्थिति कि सर्दी है या गर्मी या अगर प्लेन उड़ान भर रहा होता है तो उस वक्त ज्यादा फ्यूल खर्चा होता है.
अगर बोइंग 777 क्रूज कर रहा होता है तो थोड़ा कम फ्यूल खर्च होता है. इसके अलावा किस एल्टीट्यूड पर क्रूज कर रहे होते हैं, इस बात पर भी निर्भर करता है.
अगर दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को फ्लाइट जा रही है तो ऐसी परिस्थिति में हवा में बोइंग 777 का माइलेज 8 टन प्रति घंटा होता है.
फ्लाइट में डलने वाले फ्यूल गैसोलीन होता है. इसकी एविएशन गैस अलग से होती है तो इसलिए यह गैसोलीन होता है.
वहीं बोइंग 747 की अगर बात करें तो यह करीब 1 किलोमीटर में 12 लीटर फ्यूल खत्म कर देता है. यानि लगभग 1 गैलन फ्यूल हर सेकेंड में खर्च होता है.