भारत में कितना है वन क्षेत्र और अब क्या है इसकी परिभाषा?
एबीपी लाइव | 23 Feb 2024 06:55 AM (IST)
1
हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद 1996 के गोदावर्मन थिरुमुल्कपाद केस के हिसाब से जंगल की परिभाषा मानी जाएगी.
2
बता दें 1996 के फैसले में सुप्रीम कोर्ट कहा था कि वन शब्द को इसके शब्दकोश के अनुसार समझा जाना चाहिए.
3
भारत में राज्य वन रिपोर्ट (ISFR) 2021 के अनुसार देश का कुल वन क्षेत्र 7,13,789 स्वक्वायर किलोमीटर में फैला है.
4
जो देश के भौगोलिक क्षेत्र का 21.72 प्रतिशत है. 2019 की रिपोर्ट के मुुकाबले देखें तो देश के कुल वन क्षेत्र में लगभग 1540 स्वक्वायर किलोमीटर की वृद्धि हुई है.
5
सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश में यह भी निर्दिष्ट किया गया है कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस साल 31 मार्च तक राज्य विशेषज्ञ समितियों (एसईसी) की रिपोर्ट दाखिल करनी होगी.