1 लीटर डीजल में कितनी चलती है ट्रेन, चलिए जानते हैं इसका एवरेज
पिछले कुछ सालों में भारतीय रेलवे में काफी बदलाव हुए हैं. ट्रेनों की गति बढ़ी है. स्टेशनों की स्थिति सुधरी है. और सेवाओं में बेहतरी आई है.
भारत में रोजाना करीब 23 हजार ट्रेनें चलती हैं. साढ़े तेरह हजार के करीब ट्रेेनें यात्री ट्रेनें होती हैं. जो करीब साढ़े सात हजार स्टेशनों को कवर करती हैं.
साल 2021 में भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी भी 37% ट्रेन है डीजल पर चलती है. तो वही बाकी 63% ट्रेन है बिजली के माध्यम से चलती है.
डीजल से चलने वाली ट्रेनों को लेकर लोगों के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि क्या कार और बाइक की तरह इनका भी एवरेज होता होगा.
तो बता दें हर ट्रेन का अलग एवरेज होता है. ट्रेन की गति और ट्रेन के इंजन और उस पर जा रहे सामान के वजन के हिसाब से उसका एवरेज निर्धारित होता है.
अगर सामान्य 12 डिब्बों की पैसेंजर ट्रेन की बात की जाए तो वह 1 लीटर डीजल में 7-8 किलोमीटर तय करती है. इसी हिसाब से अलग ट्रेनों का अलग एवरेज होता है