कितने हजार वोल्ट की होती है आसमान से गिरने वाली बिजली?
एबीपी लाइव | 03 Jul 2024 04:59 PM (IST)
1
ऐसे में क्या कभी आपने सोचा है कि आसमान से गिरने वाली बिजली कितनी ताकतवर होगी? चलिए जानते हैं.
2
आसमानी बिजली इंसान तो छोड़िए, यदि किसी हरे-भरे पेड़ पर गिर जाती है तो उसमें भी आग लग जाती है और वह जल्द ही सूख जाता है.
3
कृत्रिम विधि द्वारा बनाई गई बिजली जो घरों में आती है वो 120 वोल्ट की होती है जबकि, आसमान से गिरने वाली बिजली में 10 करोड़ वोल्ट करंट होता है.
4
जिस कारण ये सबसे ज्यादा खतरनाक होती है. इतना ही नहीं, आसमान से गिरती हुई बिजली की लंबाई 4 से 5 किलोमीटर होती है.
5
ऐसे में आसमानी बिजली गिरने से किसी व्यक्ति का बच पाना मुश्किल ही होता है वहीं यदि वो बच भी जाता है तो उसे जिंदगीभर किसी शारीरिक समस्या का सामना करना पड़ता है.