शराब पीने के बाद इंसान कितने सेकेंड देरी से लगाता है कार के ब्रेक?
एबीपी लाइव | 28 Jun 2024 06:27 PM (IST)
1
कुछ समय पहले पोर्श गाड़ी से एक नाबालिक लड़के ने दारू पिकर एक युवक और युवती को कुचल दिया था. जिसके चलते दोनों की मौत हो गई थी.
2
इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं जब शराब पीने के बाद कार एक्सीडेंट हुए हों.
3
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि शराब पीने के बाद कार चलाने में किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है और शराब पीने के बाद किसी व्यक्ति को कार के ब्रेक लगाने में आम समय की तुलना में कितना ज्यादा समय लगता है.
4
टेक्नीकली देखें तो आमतौर पर जब कोई व्यक्ति बिना शराब पीये ब्रेक लगाता है तो उसे ब्रेक लगाने में 0.37 सेकंड का समय लगता है.
5
वहीं जब कोई व्यक्ति शराब पीकर ब्रेक लगाता है तो उसे ब्रेक लगाने में 0.89 सेंकड का समय लगता है. हालांकि ये जानकारी वैज्ञानिक अध्ययन या किसी तथ्य पर आधारित नहीं है.