एक्सप्लोरर
Desi Liquor Quarter Rate In Nepal: नेपाल में कितने का मिलता है देसी ठर्रा, भारत से यह कितना महंगा
Desi Liquor Quarter Rate In Nepal: त्योहारों और पर्यटन सीजन में नेपाल में शराब की मांग बढ़ती है, जिससे कीमतों में और उछाल आ जाता है. चलिए जानें कि वहां पर देसी शराब की कीमत कितनी है.
Desi Liquor Quarter Rate In Nepal: नेपाल में इन दिनों राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है. वहां पर मौजूदा सरकार गिर चुकी है और अब अंतरिम सरकार बननी है. इसीलिए इस देश से जुड़े हर मामले पर बात की जा रही है. ऐसे में शराब भी नेपाल का चर्चित विषय है. चलिए जानें कि नेपाल में देसी शराब कितने की मिलती है.
1/7

नेपाल में सरकार शराब पर भारी कर लगाती है, जिसकी वजह से स्थानीय ब्रांड्स भी उपभोक्ताओं को महंगे पड़ते हैं. लेकिन शौकीन लोग फिर भी खरीदते हैं.
2/7

वहीं भारत में राज्यवार टैक्स संरचना अलग-अलग है, लेकिन सामान्य स्तर पर देसी शराब नेपाल की तुलना में कहीं ज्यादा सस्ती मिलती है.
3/7

नेपाल में शराब के प्रमुख स्थानीय ब्रांड्स जैसे Mustang Whisky और Khukri Rum की खासी डिमांड है. रिपोर्ट्स के अनुसार Mustang Whisky की बोतल लगभग नेपाली रुपए 1,160 (करीब 725 भारतीय रुपए) में बिकती है.
4/7

वहीं Khukri Rum की कीमत नेपाली रुपए 2,079 (करीब 1300 भारतीय रुपए) तक पहुंच जाती है. इसके छोटे पैक यानी क्वार्टर की दर नेपाली रुपए 450 से 500 (करीब 280-320 भारतीय रुपए) के बीच बताई जा रही है.
5/7

भारत में देसी दारू की दरें राज्यवार अलग हैं. महाराष्ट्र में एक क्वार्टर की कीमत 115-200 रुपये तक है. हाल ही में एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बाद यह दर थोड़ी ज्यादा हुई है.
6/7

वहीं उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में यह दाम 150-250 के बीच रहते हैं. इसका मतलब यह है कि भारत में एक क्वार्टर देसी शराब आम आदमी की पहुंच में है, जबकि नेपाल में वही क्वार्टर लगभग दोगुना महंगा पड़ सकता है.
7/7

नेपाल में शराब पर कर और आयात शुल्क बहुत अधिक हैं. सरकार इसे राजस्व का बड़ा स्रोत मानती है, साथ ही खपत को नियंत्रित करने के लिए भी टैक्स लगाए जाते हैं.
Published at : 12 Sep 2025 07:58 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट























