दुनिया में कितने लोग पीते हैं बियर, व्हिस्की-वोदका और रम से यह कितनी आगे?
एबीपी लाइव | 15 Jul 2024 07:58 PM (IST)
1
बीयर की खपत के मामले में भारत काफी नीचे है. भारत में एवरेज एक व्यक्ति एक साल में दो लीटर बीयर पीते हैं.
2
भारत से नीचे केवल इंडोनेशिया है. इस्लामी देश इंडोनेशिया में सालाना खपत प्रति व्यक्ति महज 0.70 लीटर है.
3
भारत से नीचे केवल इंडोनेशिया है. इस्लामी देश इंडोनेशिया में सालाना खपत प्रति व्यक्ति महज 0.70 लीटर है.
4
बता दें हर साल चेक रिपब्लिक में 140 लीटर बीयर पी जाता है. जो दुनिया में सबसे ज्यादा है.
5
हालांकि दूसरी नशली ड्रिंक के मुकाबले बियर में एल्कोहल की मात्रा बहुत कम होती है. इसे कच्चे माल को पानी के साथ मिलाकर और उबालकर विशेष तरह से तैयार किया जाता है.