Drinking Bottle Water: भारत में कितने लोग पीते हैं बोतल का पानी, आंकड़ा जानकर उड़ जाएंगे होश
2019 में किए गए एक सर्वेक्षण ने चौंकाने वाला आंकड़ा पेश किया था. शहरी भारत के करीब 12% घरों ने बताया कि वे पीने के लिए बोतलबंद पानी पर निर्भर हैं. यह संख्या भले ही कम दिखाई दे, लेकिन देश की कुल आबादी के हिसाब से यह एक बड़ा उपभोक्ता वर्ग है.
यही वजह है कि बोतलबंद पानी की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. The Indian Express की एक रिपोर्ट की मानें तो भारत में बोतलबंद पानी का बाजार हर साल लगभग 50 करोड़ लीटर की खपत दर्ज करता है.
यह आंकड़ा साफ इशारा करता है कि यह उद्योग अब एक बड़े बिजनेस का रूप ले चुका है. घरेलू खपत के अलावा, होटल, रेस्टोरेंट, ट्रैवल और कॉरपोरेट सेक्टर ने भी इस बाजार को और मजबूती दी है.
विकास दर पर नजर डालें तो बोतलबंद पानी का बाजार भारत में सालाना 25-35% की रफ्तार से बढ़ रहा है. यह तेज वृद्धि साफ दिखाती है कि आने वाले वर्षों में बोतलबंद पानी और भी बड़े पैमाने पर लोगों की जिंदगी का हिस्सा बनने वाला है.
खासकर युवा पीढ़ी, ट्रैवल करने वाले लोग और शहरी परिवारों में इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि बोतलबंद पानी की खपत बढ़ने के साथ ही पर्यावरणीय चिंताएं भी सामने आई हैं. प्लास्टिक की बोतलों से होने वाला प्रदूषण एक गंभीर समस्या है.
यही वजह है कि कई कंपनियां अब रीसायकलिंग और बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग पर काम कर रही हैं. साथ ही, उपभोक्ता भी धीरे-धीरे ब्रांड और क्वालिटी को लेकर जागरूक हो रहे हैं.
भारत का बोतलबंद पानी उद्योग आने वाले समय में और बड़ा हो सकता है, क्योंकि देश की बढ़ती आबादी, शहरीकरण और सुरक्षित पानी की कमी इसकी मांग को और बढ़ावा देंगे.