कितने किलोमीटर चलने के बाद ट्रेन में भरना होता है डीजल? जानिए कितने का देती है एवरेज
भारतीय रेलवे हर दिन करीब 13 हजार से अधिक ट्रेनों का संचालन करता है. इन ट्रेनों में कुछ इलेक्ट्रिक ट्रेन होते हैं और कुछ डीजल इंजन वाले ट्रेन होते हैं.
ट्रेन में सफर करते हुए क्या आपने कभी ये गौर किया है कि इतने बड़े ट्रेन को चलाने के लिए कितने लीटर डीजल की जरूरत पड़ती होगी? आज हम आपको उसके बारे में बताने वाले हैं.
जानकारी के मुताबिक डीजल इंजन में 5000 से 6000 लीटर डीजल स्टोर करने टंकी होती है. इतने डीजल से एक ट्रेन सैकड़ों किलोमीटर तक सफर कर सकती है.
अब आप सोच रहे होंगे कि एक लीटर डीजल में ट्रेन कितने किलोमीटर का सफर तय करती है? बता दें कि ये ट्रेन के प्रकार और उसके वजन पर निर्भर करता है. जैसे पैसेंजर ट्रेन में 1 किलोमीटर चलने पर लगभग 6 लीटर डीजल खर्च होता है.
वहीं एक्सप्रेस ट्रेन का माइलेज थोड़ा अच्छा होता है. ये 4.5 लीटर डीजल में 1 किलोमीटर तक चल सकती हैं. बता दें कि पैसेंजर ट्रेन को बार-बार रूकना पड़ता है, इसलिए वो एक्सप्रेस ट्रेन की तुलना में अधिक तेल पीती है.