भारत में कितने हैं अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे? जान लीजिए जवाब
एबीपी लाइव | 16 Aug 2024 12:05 PM (IST)
1
बता दें देश में 34 इंटरनेशनल, 10 सीमा शुल्क एयरपोर्ट और 4 सिविल एन्क्लेव एयरपोर्ट मौजूद हैं.
2
इसके अलावा देश में 103 घरेलू एयरपोर्ट और 24 सिविल एन्क्लेव शामिल हैं.
3
साफतौर पर कहा जाए तो भारत में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों की संख्या 34 है.
4
इसमें से दिल्ली का IGI एयरपोर्ट 5495 एकड़ में बना हुआ है, जो भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है.
5
वहीं तुरा नाम से जाना जाने वाला बाल्जाक हवाई अड्डा, भारत का सबसे छोटा हवाई अड्डा है.