एक प्लेन को बनाने में कितने दिन लगते हैं?
विशालकाय हवाई जहाजों में कई सवारी एकसाथ बैठ सकती हैं. ऐसे में क्या कभी सोचा है कि आखिर इन्हें बनाने में कितना समय लगता होगा?
बता दें कि यदि किसी हवाई जहाज बनाने वाली कंपनी को ऑर्डर मिला हो और उसका पूरा स्टाफ मौजूद हो तो तेजी से काम करने पर ये महज 2 महीने में बनाकर तैयार किया जा सकता है.
हालांकि अमूमन बड़े विमानों को बनाने में 6 महीने का वक्त लग ही जाता है, जिसे सभी सुविधाओं और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए तैयार किया जाता है.
हवाई जहाज को बनाने में एक बड़ा स्टाफ लगता है, जो उसके इंजन से लेकर सभी चीजों को बनाने के लिए जिम्मेदार होता है.
ऐसे में जो भी कंपनी इसे बना रही होती है वो हवाई जहाज को बनाने के लिए थोड़ा समय लेती है, ताकि बिना किसी चूक के वो इन्हें बना सके, क्योंकि इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी एक तरह से उनपर भी होती है.