कितने दिन में होता है मोर का जन्म और कितने सालों तक जीता है ये राष्ट्रीय पक्षी?
एबीपी लाइव | 29 Feb 2024 06:53 PM (IST)
1
हालांकि ये बहुत कम ही लोग जानते हैं कि इनका जन्म कितने दिनों में होता है और इनकी उम्र कितनी होती है.
2
शायद इसका जवाब जानकर आप चौंक जाएं. बता दें मोरनी जब अंडे देती है तो इसके लगभग 28-30 दिन में मोर अंडे से बाहर निकलता है.
3
वहींं मोर के जीवनकाल की बात करें तो वो लगभग 15 साल तक जिंंदा रह सकता है.
4
हालांकि हाल मोर की बढ़ती तस्करी के चलते इनकी संख्या में कमी होती जा रही है.
5
बता दें मोर को दुनिया भर में सबसे सुंदर पक्षियों में से एक माना जाता है. इसे पक्षियों का राजा भी कहा जाता है.