कितने डिब्बे खींच सकता है एक ट्रेन का इंजन? दिलचस्प है जबाव
एबीपी लाइव | 13 Feb 2024 11:57 AM (IST)
1
साथ ही पैसेंजर ट्रेनों और मालगाड़ी में अधिकतम डिब्बे कितने हो सकते हैं, जिन्हें ट्रेन के इंजन द्वारा खींचा जा रहा होता है.
2
तो बता दें कि यदि कोई पैसेंजर ट्रेन है तो उसमें अधिकतम 24 डिब्बे हो सकते हैं तो वहीं एक मालगाड़ी में अधिकतम डिब्बों की सीमा 50 से 60 होती है.
3
वहीं ट्रेन में इस्तेमाल हो रहा इंजन 6000 हॉर्स पावर का होता है. जो 58 से लेकर 100 डिब्बे तक खींच सकता है.
4
हालांकि पैसेंजर ट्रेनों को कभी इतने डिब्बों के साथ नहीं चलाया जाता. जिसकी वजह दोनों का वजन है.
5
दरअसल माना जाता है कि अधिक डिब्बों के साथ मालगाड़ी में जितना वजन होता है उतना ही वजन यात्रियों से भरी एक पैसेंजर ट्रेन का भी होता है.